HTP : क्या विदेश में राहुल गाँधी PM का अपमान करते हैं?

चुनाव से पहले राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. एक तरफ बेरोज़गारी, असहिष्णुता और भीड़ की हिंसा जैसे मुद्दे मोदी सरकार की परेशानी बने हुए हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने राफैल और भ्रष्टाचार के बहाने भी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं और वो इसकी भी परवाह नहीं कर रहे कि वो ऐसे हमले किस मंच से कर रहे हैं, वो देश में हैं या विदेश में? किसी न किसी बहाने वो मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और इस बार उन्होंने ये कोशिश UAE के दुबई से की है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और इसके लिए सत्ता चला रहे नेताओं की सोच ज़िम्मेदार है. राहुल गांधी ने नाम नहीं लिया लेकिन सत्ता चलाने वाले नेता की बात कह कर उन्होंने साफ कर दिया कि उनके निशाने पर कौन है.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2M9SLTU
Previous
Next Post »