आर पार : मोदी से लड़ेंगे या आपस में भिड़ेंगे?

सियासी मौकापरस्ती का इससे बेहतरीन नमूना शायद ही देखने को मिलेगा क्योंकि कल तक साथ मिलकर मोदी को मात देने का दावा करने वाले अब आपस में ही सियासी कुश्ती कर रहे हैं और ये नज़ारा उत्तर से दक्षिण तक एक जैसा है. पहले मायावती और अखिलेश ने यूपी में कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया, फिर राहुल गाँधी ने कहा कि SP-BSP ने कांग्रेस की अहमियत को नहीं पहचाना और अब कांग्रेस यूपी में अकेले ताल ठोक रही है. यानी माया अखिलेश और कांग्रेस एक दूसरे के आमने सामने होंगे. उधर मौका देखकर तेजस्वी यादव भी सियासी चौका मारने में जुटे हैं. मायावती और अखिलेश यादव से करीबी दिखाकर तेजस्वी ने बड़ा संदेश दे दिया है. उधर दक्षिण में कांग्रेस और जेडीएस की भिड़ंत भी दिखने लगी है. सवाल है कि खुद आपस में उलझा हुआ विपक्ष 2019 में मोदी का मुकाबला कैसा कर पाएगा?

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2ssPMga

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng