मायावती और अखिलेश यादव की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरु चेले की नींद उड़ाने वाली है. राजनीति के दो बड़ी धाराओं का महासंगम हो गया है. उत्तर प्रदेश के दो बड़े क्षत्रपों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. मोदी विरोध की धुरी पर चल रहे इन दो बड़े नेताओं ने अपना गिले, शिकवे, शिकायतों और रंजिशों को किनारे रख दिया है. 'पोस्टर' पर आज है उत्तर प्रदेश में महागठबंधन, और इस गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा मायावती. अखिलेश यादव और मायावती का ये गठबंधन उत्तर प्रदेश की राजनीति को कैसे पलट सकता है?from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2TMHbkd
ConversionConversion EmoticonEmoticon