HTP : क्या बढ़ती महंगाई मोदी सरकार के कार्यकाल की अब तक की सबसे बड़ी नाकामी है?

महँगाई ग़रीबों को खा जाती है, मध्यम वर्ग को मार डालती है. ये सरकारों को निगल जाती है. इस सरकार को भी ये सब पता है. मनमोहन सरकार के वक्त में महँगाई, पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और गिरते रुपये को नरेंद्र मोदी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. अब मोदी सरकार हैं और पेट्रोल-डीज़ल प्रति लीटर 86 और 75 रुपये को पार कर गया है. बीते नौ महीने में ही पेट्रोल की कीमत में क़रीब 13% और डीज़ल की क़ीमत में 20% की बढ़ोती हुई है. इतना महँगा तेल किसी भी सरकार के दौर में नहीं था. अब कांग्रेस PM मोदी के पुराने भाषण के विडियो निकालकर वायरल कर रही है, मिशन 2019 की तैयारी में जुटी कांग्रेस हरकत में आ गई है. दस सितम्बर को भारत बन्द होगा.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2wOmXg8
Previous
Next Post »