'आर पार' : 2019 से पहले ‘आन्दोलन पॉलिटिक्स'

हमारे देश में आज सियासत के नाम पर SC-ST और सवर्णों को आमने-सामने खड़ा करने की कोशिश हो रही है. सवर्णों के भारत बन्द को सियासी वजहों से जानबूझ कर हवा दी जा रही है, अब ये साफ-साफ समझ में आने लगा है. कहीं ट्रेन रोकी गई तो कहीं आगजनी की गई और कहीं सांसद को रोना पड़ गया. आन्दोलन का असर सबसे अधिक उत्तर भारत में रहा और वो भी उन राज्यों में जहां हाल ही में चुनाव होने वाले हैं. जाहिर है आन्दोलन बहाना है चुनाव निशाना है, लेकिन इसकी आड़ में जिस तरह जातियों को लड़ाने की कोशिश हो रही है, वो आने वाले दिनों में देश के लिए घातक है, आज आर-पार में इसी पर हुई देश की सबसे बड़ी बहस....

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2wO4nFK
Previous
Next Post »