VIDEO: पुणे की वेदांगी ने साइकल से 150 दिनों में नापी दुनिया, रचा इतिहास

पुणे की 20 साल की वेदांगी कुलकर्णी साइकल से दुनिया का चक्कर लगाने वाले सबसे तेज एशियाई बन गई हैं. वेदांगी ने बताया कि उन्होंने 14 देशों का सफर किया और 159 दिनों तक रोजाना लगभग 300 किलोमीटर साइकल चलाई. रूस में बर्फ से घिरी जगहों पर उन्होंने कई रात अकेले गुजारी. ब्रिटेन के बॉउर्नेमाउथ विश्व विद्यालय की खेल प्रबंध की इस छात्रा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए दो साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. यात्रा के दौरान वेदांगी ने माइनस 20 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेला है. इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, कनाडा, आइसलैंड, पुर्तगाल, स्पेन फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड और रूस से होकर गुजरी.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2QmldCq
Previous
Next Post »