HTP : क्या राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी कर BJP के बड़े नेता पार्टी की फ़ज़ीहत करा रहे हैं?

2019 से पहले जिस तरह की सियासत हो रही है उसे सियासी मर्यादा की सारी हदें लाँघने वाला माना जा सकता है. ये बयान कुम्भ के बहाने आए हैं. बयान दो हैं और दोनों BJP की तरफ से आए हैं. पहला बयान UP के उप मु्ख्यमंत्री दिनेश शर्मा का है जबकि दूसरा महाराष्ट्र BJP के नेता राज के. पुरोहित की तरफ से आया है. दिनेश शर्मा राहुल के गोत्र, जनेऊ और दादा पर ओछी बयानबाज़ी कर रहे हैं तो पुरोहित जैसे नेता राहुल को थप्पड़ लगाने की बात कर रहे हैं. राज के. पुरोहित ने तो कह दिया कि राहुल के कुम्भ स्नान से गंगा अपवित्र हो जाएगी. आक्रामक राजनीति के नाम पर इस तरह के हमले का अंजाम कांग्रेस पार्टी भुगत चुकी है. क्या अब BJP उसी राह पर चलकर इतिहास दोहराना चाहती है. उधर संसद की कार्यवाही के दौरान जो तस्वीर बाहर आई उसमें राहुल फिर आँख मारते दिखे. राहुल की इस तरह के आचरण से उनके गंभीर राजनेता होने पर सवाल उठते रहे हैं.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2GVcDv2
Previous
Next Post »