आर पार : मन्दिर 2019 चुनाव से पहले या चुनाव के बाद ?

मोदी सरकार पर मंदिर के लिए सन्त समाज, RSS, विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू संगठनों के चौतरफा दबाव के बीच आज राम कथा के अंतिम अध्याय की शुरुआत हो गई है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज ये तय कर दिया कि अयोध्या मामले में नई बेंच 10 जनवरी को अगली सुनवाई करेगी. लेकिन लाख टके का सवाल ये है कि मन्दिर पर फैसला चुनाव से पहले होगा या चुनाव के बाद क्योंकि सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि कोर्ट में इस मामले की सुनवाई रोज़ाना होगी या नहीं और इस सवाल का जवाब भी 10 जनवरी को ही मिलेगा. लेकिन मंदिर पर सियासी संग्राम चरम पर पहुंच चुका है. बीजेपी कांग्रेस को कोसते हुए कह रही है कि उसी के चलते ये मामला लटका है तो उधर राहुल गाँधी ने कह दिया है 2019 में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं होगा.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2RtPEv7
Previous
Next Post »