#HTP : क्या BJP का आरोप सही है कि राहुल सियासी फ़ायदे के लिए चीन के रास्ते कैलाश जा रहे हैं?

राहुल गाँधी आज कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए निकल चुके हैं. अब तक राहुल की इस यात्रा को BJP हिन्दू वोटबैंक में सेंधमारी की चाल की तरह देख रही थी. लेकिन आज BJP ने इसे राहुल के चीन प्रेम से जोड़ कर हल्ला बोल दिया. राहुल नेपाल के रास्ते चीन होते हुए कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएँगे. सुरक्षा कारणों से उनके रूट का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन यात्रा के लिए चीन का रास्ता चुनने को BJP ने राहुल के चीन प्रेम से जोड़ दिया. उधार कांग्रेस ने राहुल की आस्था पर सवाल उठाने वाली BJP को आड़े हाथों लिया और कहा कि शिव दर्शन का ठेका केवल प्रधानमंत्री के पास नहीं. जाहिर है, शिवभक्ति पर कांग्रेस और BJP के बीच ठन गई है. 

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2NywcIj
Previous
Next Post »