आर पार : सेना करे प्रहार, आतंकियों के निशाने पर परिवार

कश्मीर में सेना के हाथों रोज़ तमाचा खा रहे आतंकी कितने कायर हैं, ये उन्होंने खुद साबित कर दिया. कश्मीर के जांबाज़ पुलिस वालों और सैनिकों का सामना नहीं कर पा रहे, इसलिए ये अब उनके परिवार वालों को निशाना बना रहे हैं. एक के बाद एक इन बुजदिल आतंकियों ने 9 लोगों को अगवा कर लिया.. लेकिन शायद इन्हे अंदाज़ा नहीं कि इस बार सेना ज़़बरदस्त तैयारी के साथ इनकी कमर तोड़ने मैदान में उतरी है. सिर्फ अगस्त महीने में ही सुरक्षाबल ने 25 आतंकियों को ठिकाने लगा दिया है और 17 नए आतंकियों की कुंडली भी तैयार हो चुकी है. लेकिन उधर कांग्रेस तंज कसते हुए पूछ रही है कि कहां गया मोदी सरकार का 56 इंच वाला सीना? और महबूबा मुफ्ती तो सारी मर्यादाएं लांघते हुए सेना और आतंकियों को एक ही कतार में खड़ा कर रही हैं. आज इसी पर हुई देश की सबसे बड़ी बहस... सेना करे प्रहार आतंकियों के निशाने पर परिवार...

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2PVnRQG
Previous
Next Post »