HTP : क्या प्रदूषण चुनावी मुद्दा नहीं बनता इसीलिए नेताओं को जनता का दम घुटने की परवाह नहीं?

उत्तर भारत खासकर दिल्ली- NCR में प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. दिल्ली की हवा में तो सांस लेना दूभर है, लेकिन यूपी में लखनऊ-कानपुर जैसे शहरों का हाल भी कुछ खास अच्छा नहीं है. यही हाल राजस्थान, पंजाब और हरियाणा का है. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने प्रभावित राज्यों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री तो पहुंचे लेकिन बाकी राज्यों ने अपने अधिकारियों को भेज कर जिम्मेदारी पूरी मान ली. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पड़ोसी राज्यों का प्रदूषण दिल्ली की फिजा खराब कर रहा है, वहीं पड़ोसी राज्य मसलन हरियाणा और पंजाब केजरीवाल सरकार को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे रहे हैं.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2zmclq3
Previous
Next Post »