मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के घमासान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गाँधी आमने-सामने थे. राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री का नाम लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. चायवाला और चौकीदार की उपाधि भले ही प्रधानमंत्री ने ख़ुद ही ख़ुद को दे दी है. लेकिन राहुल ने इसे ही हथियार बनाया तो मोदी जवाब देने को मजबूर हो गए. नोटबन्दी को घोटाला और भ्रष्टाचार बताने वाली कांग्रेस और उनकी टोली की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को मोदी ने गाँधी परिवार का जयकारा करने वालों का झूठ करार दिया. मोदी ने इसी बहाने कांग्रेस को राजदरबारियों की पार्टी यानी चापलूसों की पार्टी कह दिया. ऐसा कह कर मोदी ने गाँधी परिवार की राजाओं से और उनके आसपास के लोगों की चापलूसों से तुलना कर दी. लगे हाथ प्रधानमंत्री ने थरूर के उस बयान की भी ख़बर ली जिसमें उन्होंने चायवाले के प्रधानमंत्री बनने का श्रेय नेहरू को दिया था.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2FqFwhM
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2FqFwhM
ConversionConversion EmoticonEmoticon