HTP : क्या आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में AMU में शोकसभा देशविरोधी हरकत है?

कश्मीर में दो दिन पहले तीन साथियों के साथ आतंकी मन्नान वानी मारा गया. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उसके लिए आख़िरी नमाज़ पढ़ने की नाकाम कोशिश की गई. लेकिन ऐसा करने वाले मन्नान वानी के समर्थन में सभा करने में कामयाब हुए. ये कोई साधारण घटना नहीं. विश्वविद्यालय प्रशासन फ़ौरन हरकत में आया. तीन छात्रों को निलम्बित कर दिया गया. नौ छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ. अलीगढ़ पुलिस ने भी दो छात्रों सहित कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी. पुलिस का दावा है कि मन्नान समर्थकों ने कैम्पस में देशविरोधी नारे भी लगाए. आतंकी बुरहान वानी को लेकर हमदर्दी जता चुकीं महबूबा मुफ़्ती ने मन्नान वानी की मौत को राज्य का नुक़सान तक बता डाला. महबूबा के साथ कश्मीर में सरकार चला चुकी BJP तैश में आ गई और BJP के नेताओं ने राष्ट्रवाद का झंडा उठा लिया. सवाल उठता है कि किस तरफ़ जा रही है देश की सियासत?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2P1QdLD
Previous
Next Post »