कच्चा चिट्ठा : रोहिंग्या का अर्धसत्य

'कच्चा चिट्ठा' में आज हम आपको एक ऐसा इलाक़ा दिखाना जा रहे हैं, जहां सिर्फ 5 किलोमीटर के दायरे में 12 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. ये वो लोग है जो खुद डर के साए में जी रहे है लेकिन इनसे पूरी दुनिया डरी हुई है. ये हैं म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमान,जो सबसे ज़्यादा बांग्लादेश में हैं. जो म्यांमार का पड़ोसी है और जहां इनकी रिहाइश अब दुनिया के सबसे बड़े रिफ़्यूजी कैम्प में बदल चुकी है. बांग्लादेश के कॉक्सज़ बाज़ार के उस रिफ़्यूजी कैम्प में .NEWS18 इंडिया की टीमपहुंची, जहां म्यांमार से अपना सबकुछ छोड़कर आए रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं. इन्हें म्यामांर भेजने के लिए काफी संसाधनों की ज़रूरत पड़ेगी. लेकिन पहले म्यामांर को इन्हें वापस लेने के लिए राजी करना है. इसके लिए दुनिया भारत से उम्मीद लगाए बैठी है. रोहिंग्या मुसलमान दुनिया की एक ऐसी क़ौम है, जो हिंसा के डर से अपनी जमीन छोड़कर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भटक रहे हैं.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2yCCWyA
Previous
Next Post »