VIDEO: सासाराम में खोवा मंडी में छापेमारी, मिलावटी खोवा बरामद

त्यौहारों की आमद के साथ ही मिठाइयों की दुकानें में मिलावटों का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसी ही कुछ जानकारी सासाराम मंडी से भी आई कि यहां नगर थाना क्षेत्र में उपभोक्ताओं को मिलावटी खोवा बेचा जा रहा है. इसी के मद्देनजर सासाराम की खोवा मंडी में रेड डाली गई और भारी मात्रा में मिलावटी खोवा बरामद किया गया. सदर एसडीओ राजू कुमार गुप्ता जब मंडी पहुंचे तो विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. कई खोवा दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे. एसडीओ ने दुकानों से खोवा सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा. एकाएक हुई इस कार्रवाई से मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचनेवालों में हड़कंप मचा हुआ है. (रिपोर्ट- अजीत)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2NELyOI
Previous
Next Post »