आर-पार : बीजेपी ने 50 साल तक सत्ता में रहने का ठोका दावा!

2019 की सियासी जंग अपने चरम पहुँच गई है. क्योंकि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुला ऐलान कर दिया है कि.. 2019 में BJP के टक्कर में कोई नहीं है. यानी 2019 में BJP के सामने कोई चुनौती नहीं है, तो उधर राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राहुल कह रहे हैं कि BJP नफ़रत फैला रही है. तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कह रहे हैं कि BJP की विदाई का वक़्त करीब है. लेकिन इसी बीच अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए ये कह दिया है कि 2019 की जीत के बाद 50 साल तक BJP ही सत्ता में रहने वाली है तो अखिलेश यादव कह रहे हैं कि ये जनता के सरकार चुनने के अधिकार की भी हत्या करने वाले हैं. इसीलिए 50 साल तक सत्ता में रहने का दावा किया जा रहा है. इसी पर होगी देश की सबसे बड़ी बहस. 'अटल प्लान' Vs मोदी रोको अभियान. अमिश देवगन के साथ.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2MeEzra
Previous
Next Post »