Video: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन, करोड़ों रुपये है कीमत

एप्पल के लेटेस्ट iPhone XS की रेंज भारत में करीब 1 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, चीन की कंपनी Huawei ने हाल में अपनी Huawei Mate 20 सीरीज पेश की है. कंपनी ने अपनी Mate 20 सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन हैं, Mate20, Mate 20X, Mate 20 Pro और Mate 20 RS Porsche एडिशन. इन स्मार्टफोन में Mate 20 RS Porsche सबसे महंगा है, इसकी कीमत 1.77 लाख रुपये तक हो सकती है. कंपनी जल्द ही अपनी नई Mate 20 रेंज भारत में लॉन्च करने वाली है. लेकिन, क्या आपको पता है कि मोबाइल फोन की कीमत करोड़ों रुपये में होती है. चौंक गए, ना. लेकिन यह हकीकत है. कई कंपनियों ने एक करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के मोबाइल फोन बनाए हैं. सामान्य फोन की तरह ये मोबाइल भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2J0geJo
Previous
Next Post »