HTP- क्या अयोध्या विवाद का निपटारा मध्यस्थता से मुमकिन है?

अयोध्या विवाद में देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई के दौरान जैसी बातें हो रही हैं उसमें इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता, संवेदनशीलता और नज़रिए की झलक मिल रही है. आज जस्टिस बोबडे ने कहा कि बाबर ने जो किया उसे कोई नहीं बदल सकता, पर हम मसला सुलझा सकते हैं. इसमें अतीत की गलतियों को स्वीकार करने और भविष्य को लेकर आशावादी रुख की झलक दिखती है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अयोध्या विवाद दो पक्षों के बीच का नहीं बल्कि दो समुदायों से सम्बंधित मामला है. ये आस्थावानों के साथ ही समाज की फिक्र होने का संकेत है. सुप्रीम कोर्ट इस विवाद का समाधान मध्यस्थता के जरिए चाहता है. जस्टिस बोबडे ने कहा कि इस मामले में मध्यस्थता के लिए एक पैनल का गठन होना चाहिए.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2TBVUlx
Previous
Next Post »