जैश के आतंकियों ने पहले पुलवामा में हमला किया. भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर उसका जवाब दिया. कुछ दिनों तक देश में सारे सियासी दल एक नज़र आए. लेकिन देश का ग़ुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि सियासत शुरू हो गई. शहीद परिवारों के बहाने राहुल गाँधी ने एयर स्ट्राइक के सबूत माँग लिए. आज जम्मू में आतंकी हमला हुआ. इस ग्रेनेड हमले की टीस उठी लेकिन सियासत नहीं थमी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले को इमरान ख़ान और प्रधानमंत्री मोदी की मिलीभगत करार दिया. ये भारत की सियासत का पतनकाल है. चुनावी मुहाने पर खड़े देश में वोट के लिए नेता जिस हद तक गिर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप में उलझ रहे हैं
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2UsdXrp
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2UsdXrp
ConversionConversion EmoticonEmoticon