VIRAL VIDEO: सिरोही में हाइवे पर ऐसे मची तेल की लूट

सिरोही के सारणेश्वर हाइवे पर तैल से भरा टंकर अचानक पलट गया और सडक़ पर तेल की नदियां बहने लगीं. वहीं दूसरी ओर लोगों ने जो संसाधन मिला उसी में तेल भरना शुरू कर दिया. हालात ये थे कि मासूम बच्चे भी तेल लूट की होड़ में लगे रहे. टैंकर में लगभग पच्चीस हजार लीटर तेल था और सभी सडक़ों पर बह गया. दरअसल राजस्थान पासिंग टैंकर खाद्य तेल भरकर कांडला से जयपुर की ओर जा रहा था. ये टैंकर सारणेश्वर हाइवे के विकट मोड़ पर पहुंचा और असंतुलित होकर पलट गया. देखते ही देखते टैंकर से तेल की धारा बहने लगी और लोग उसे भरने लगे. यहां तक की दूधवाले भी ड्रमों में तेल भरते देखे गए.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2TaxnE3
Previous
Next Post »