हत्या का LIVE VIDEO: बीच सड़क पर 30 बार ऐसे मारा चाकू

गुजरात के राजकोट से हत्या का एक दिल दहलाता सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पहले बदमाश बाइकसवार को अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिराता है. फिर ज़मीन पर गिरे बाइकसवार पर झपट पड़ता है और एक के बाद एक छुरी से उस पर हमले करता है. एक या दो नहीं, आरोपी 30 से ज्यादा बार चाकू से हमला करता है. राजकोट के रविरत्न पार्क विस्तार में हुए इस हत्याकांड के बारे में बताया जा रहा है कि घायल हरेश मकवाना की सरकारी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई. आरोपी फिरोज ओर मृतक हरेश दोनों बिजनेस पार्टनर थे. पुलिस को शक है कि हत्या पैसे के लेन देन की वजह से की गई. गौरतलब है कि कुछ समय पहले हैदराबाद और बेंगलूरु से भी बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या किए जाने के वीडियो वायरल हुए थे.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Te1CtB
Previous
Next Post »