अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण रेलवे की माली हालत खराब: पप्पू यादव

बिहार के वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और मधेपुरा लोकसभा के सांसद पप्पू यादव ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला है. घटनास्थल पर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि रेलवे के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण रेलवे की माली हालत खराब हो गई है. इसी कारण रेलवे लाइनों का रखरखाव ठीक से नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बताते चलें कि सहदेई स्टेशन के पास जोगबनी से चलकर आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे अब तक 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. (रिपोर्ट- राजीव मोहन)

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2GmceQr
Previous
Next Post »