HTP : क्या श्रीराम पर मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं की टिप्पणी से कांग्रेस को बड़ा नुक़सान होगा?

राहुल गाँधी चुनावों के वक़्त मन्दिरों की परिक्रमा करें और कांग्रेस के नेता हिन्दुओं की आस्था का मान-मर्दन. मणिशंकर अय्यर के ताजे बयान के बाद कांग्रेस पर फिर से ऐसे आरोप लग रहे हैं. कल दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में मणिशंकर अय्यर ने जो कुछ कहा, उस पर सियासी और धार्मिक गलियारों में घमासान छिड़ा है. मणिशंकर अय्यर जिस कार्यक्रम में बोल रहे थे, उसका नाम था 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम'. इस मौक़े पर भगवान राम के जन्म की जगह को लेकर उन्होंने जो कुछ कहा, उससे आस्थावानों को चोट लगी है. मणिशंकर अय्यर ने कहा कि राजा दशरथ के महल में 10 हज़ार कमरे थे. किस कमरे में राम का जन्म हुआ, कैसे साबित होगा. अय्यर ने बाबरी मस्जिद विध्वंस और बापू की हत्या को एक जैसा कलंक बताया. मणिशंकर अय्यर ने राम मन्दिर पर सुप्रीम कोर्ट से मुसलमानों के हक़ में फैसला नहीं आने की स्थिति में उस पर विचार करने तक की बात कर दी.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2RhbXoE
Previous
Next Post »