VIDEO : टीवी शो 'आपके आ जाने से' में क्या वेदिका का प्यार रह जाएगा अधूरा?

भूमि की साजिश के चलते जैकी ने अपनी और भूमि की शादी को जल्द से जल्द करने की बात सबके सामने कह दी और खुद ढोल लेकर घर में एंट्री मारी और भूमि के हाथो में अपने नाम की मेहंदी भी रचा दी. वहीं भूमि की चाल यही नहीं थमी, जैकी की मम्मी के साथ मिलकर उसने वेदिका को ज़हर भी गिफ्ट किया क्योंकि जैकी और भूमि की शादी के बाद उसके पास मरने के आलावा और कोई चारा भी तो नहीं होगा... लेकिन वेदिका की मम्मी भी कहा कम है वो भी अपनी पूरी कोशिश में लगी है भूमि से वेदिका को बचा ही लेंगी. देखिए ये वीडियो...

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2QWpDFd
Previous
Next Post »