आर पार : नसीरुद्दीन शाह डर रहे हैं या डरा रहे हैं?

नसीरुद्दीन शाह देश के बड़े एक्टर हैं. इसी देश में उन्हे शोहरत, दौलत मिली, सम्मान मिला. उन्हे ये सम्मान देने वाले लोग किसी जाति या धर्म के दायरे में नहीं बंधे हैं. लेकिन नसीरुद्दीन शाह को आज इस देश में ज़हर फैला हुआ दिख रहा है. आमिर खान के बाद बॉलीवुड से ये दूसरा बड़ा नाम है जिसे देश का माहौल खराब दिख रहा है. हालांकि आज जब पत्रकारों ने उनसे खुलकर पूछा कि क्या आपको कभी हिन्दू मुसलमान जैसे विवाद का सामना करना पड़ा है? तो उन्होंने साफ कहा, नहीं, मुझे कभी कोई दिक्क़त नहीं हुई. तो जनाब आप ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं? खैर माहौल चुनावी है तो नसीरुद्दीन शाह का बयान कांग्रेस NCP जैसे तमाम विपक्षी दलों को सूट कर गया. 2019 से पहले एक बार फिर 'असहिष्णुता' के विवाद को हवा देने की कोशिश शुरु हो चुकी है.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2EH8XKP
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng