राम मन्दिर पर छिड़े सियासी घमासान के बीच अब पवन पुत्र हनुमान भी चर्चा में हैं. अब तक राम भक्त हनुमान को दलित, ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट से लेकर आर्य बताया जा चुका है. अब BJP नेता बुक्कल नवाब ने उन्हें मुसलमान करार दिया. हनुमान की अलग-अलग जातियाँ बताने वाले ज्यादातर नेता BJP के हैं. BJP की ऐसी बयानबाज़ी ने विरोधियों को मजे लेने का मौक़ा दे दिया है. इस तरह के मामलों में कैमरे पर बयानबाज़ी से बचने वाली कांग्रेस भी चहक पड़ी है. क्या ये है कि हनुमान के बहाने समाज में कुछ बहस, कुछ यादों और कुछ मुद्दों को ज़िन्दा रखने की कोशिश की जा रही है?
from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2PSCYZP
from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2PSCYZP
ConversionConversion EmoticonEmoticon