HTP : क्या PM मोदी का राहुल को “नामदार” कहना ठीक है?

राजस्थान के संघर्ष के लिए चुनाव प्रचार का दौर आज थम गया. राजस्थान के इस संघर्ष को महासमर में बदलने और इस बाजी को जीतने के लिए आज BJP ने पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख़ुद दो-दो जगहों पर रैलियाँ की. अमित शाह भी रोड शो करते नज़र आए. राजनाथ सिंह भी मोर्चे पर डटे रहे. कांग्रेस की तरफ से राहुल गाँधी आज तेलंगाना में थे. राजस्थान के मुकाबले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों ने आख़िरी दिन दिलचस्प बना दिया. नामदार बनाम कामदार की बहस के बीच VVIP हेलीकॉप्टर घोटाले के दलाल क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण को उन्होंने मुद्दा बनाया और इनके जरिए कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे. लेकिन सवाल उठता है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन BJP की धुआँधार बैटिंग वसुन्धरा सरकार को बचा पाएगी? क्या कांग्रेस राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदलने के इतिहास को दोहरा पाएगी? यह चुनाव राहुल गाँधी के लिए बड़ी परीक्षा साबित होने वाली है. खासतौर पर 2019 के आम चुनावों को देखते हुए.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2QekQ1K
Previous
Next Post »