'आर पार' : 2019 के लिए मिशेल पर महाभारत

अब से 24 घंटे पहले इसी शो में हमने एक धमाकेदार खबर ब्रेक की थी. हमने बाताया कि हेलीकॉप्टर घोटाले के राज़दार यानी क्रिश्चन मिशेल का वकील कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है और अब इस खबर पर बहुत बड़ा सियासी तूफान खड़ा हो गया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अब खुलेतौर पर कह रही है कि एक-दो नहीं, बल्कि कांग्रेस से जुड़े तीन-तीन वकील बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल को बचाने में जुटाने हैं. BJP ये भी कह रही है कि ये सब कुछ सोनिया गांधी के आदेश पर हो रहा है क्योंकि जब से मिशेल भारत आया है, तब से एक परिवार की नींद उड़ गई है. उधर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी का मतलब- 'भ्रष्ट झूठी पार्टी' है. लेकिन हम एक बड़ा सवाल उठा रहे हैं और वो सवाल ये है कि आखिर किसके कहने पर कांग्रेस से जुड़े वकील मिशेल कर केस लड़ रहे हैं. मुद्दा ये भी है कि क्या मिशेल बहाना है और BJP का असली निशाना 2019 पर है?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2zKeKf8
Previous
Next Post »