सड़क किनारे बड़ी आराम से स्कूटी लगाकर फोन पर बात कर रहा था ये शख्स और फिर एक छोटी सी लापरवाही के कारण मौत से हुआ रूबरू. केरल में कोझिकोड में एक ट्रक ने स्कूटर सवार को रौंद दिया. दरअसल ये आदमी सड़क किनारे स्कूटर लगाकर मोबाइल पर बात कर रहा था. कुछ देर बाद तीन लड़कों स्कूटर सवार आदमी से कुछ कहने लगे. अचानक उनमें से एक लड़के ने ग़लती से एक्सलेरेटर पर हाथ रख दिया. इसके बाद बेक़ाबू हुआ स्कूटर उस आदमी के साथ हवा में उछलते हुए बीच सड़क पर जा गिरा. देखते ही देखते पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया. किस्मत से हाद्से में किसी को चोट नहीं आई और बाल बाल बच गए.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2S77wIP
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2S77wIP
ConversionConversion EmoticonEmoticon