धर्म और जाति में बाँट कर जीतेगी कांग्रेस?

क्या कांग्रेस अब खुलकर बंटवारे की सियासत पर उतर आई है क्योंकि कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर देश में बंटवारे की कोशिश हो रही है. PM मोदी को बार-बार अपशब्द कहा जा रहा है. सीपी जोशी PM मोदी को छोटी जाति का बता रहे हैं, राज बब्बर मनहूस कह रहे हैं और सिद्धू मोदी लहर को ज़हर बता रहे हैं. सारी हदें तोड़ते हुए PM मोदी को कोसने के लिए उनकी माँ का नाम घसीटा जा रहा है. आखिर राहुल गांधी की कांग्रेस ये कैसी सियासत पर उतर गई है? क्यों देश को जाति-पात में बाँटने की कोशिश हो रही है. हालांकि सियासी झटके के डर से खुद राहुल गांधी मैदान में उतरे और कहा कि सीपी जोशी को खेद जताना चाहिए. सीपी जोशी ने खेद जता भी दिया. लेकिन क्या चुनाव में कांग्रेस को इस ज़हरीली सियासत का नुकसान उठाना पड़ेगा और क्या PM को छोटी जाति का कह के कांग्रेस का वोट बढ़ जाएगा?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2Bt56ib
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng