HTP : नाखुश विपक्ष का हर बात पर सरकार को तानाशाह कहना सही है?

आप देख रहे हैं NEWS18 इंडिया पर अपना फेवरिट शो हम तो पूछेंगे. वैचारिक असहमति, हिंसा और लोकतंत्र को लेकर जब बहस होती है तो अक्सर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर चुप्पी साधने के आरोप लगाता है. लेकिन इस बार उन पर ऐसे आरोप नहीं लग सकते. देश के मौजूदा माहौल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कोई अनुशासन की बात करे तो उसे अलोकतांत्रिक और ऑटोक्रेट तक कह दिया जाता है. ऑटोक्रेट यानी अनियंत्रित शासक. एक शब्द में कहें तो तानाशाह. आज हम पूछेंगे. हम तो पूछेंगे कि क्या नाखुश विपक्ष का हर बात पर सरकार को तानाशाह कहना सही है?, क्या सरकारी नीतियों की आलोचना करने वालों की तुलना देशद्रोही से करना लोकतंत्र के हित में है?, क्या राष्ट्रहित के मुद्दे पर विपक्ष की सियासत जायज़ है?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2wB5g4u
Previous
Next Post »