HTP : क्या प्रचंड बहुमत से मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे मजबूत नेता के रूप में उभरे हैं?

प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक जीत पर सारी दुनिया की नज़र टिकी हुई थी. इस जीत की चर्चा भारतीय मीडिया के साथ-साथ विदेशी मीडिया में भी है. किसी ने इसे राष्ट्रवाद की जीत बताया तो किसी ने हिंदूवाद की, कुछ ने इसे विकासवाद का मोदी वर्जन भी कहा. लेकिन इस जीत की गूंज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है. हर ताक़तवर देश ने इस जीत पर मोदी को बधाई दी है. हर देश अब मोदी के भारत से दोस्ती की उम्मीद रखता है.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2M90CVz
Previous
Next Post »