HTP : क्या मोदी सरकार की योजनाओं से मुसलमान BJP के क़रीब आए हैं?

2019 के चुनावी घमासान का नतीजा आने में महज एक दिन का वक़्त बचा है. लेकिन नतीजों की आहट एक्ज़िट पोल से मिलने लगी है. न्यूज18-IPSOS के एक़्जिट पोल में UPA को 82, NDA को 336 और अन्य को 113 सीट मिलने का अनुमान है. NDA के जिस जीत के आसार बताए जा रहे हैं, वो देश के हर समुदाय के समर्थन के बिना मुमकिन नहीं. चूँकि बीते पांच साल में विपक्ष मोदी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाता रहा है, इसलिए न्यूज18-IPSOS के एक्जिट पोल में मुसलमान क्या कह रहे हैं, ये जानना हम सबके लिए कौतूहल का विषय था. हमने जब NDA और BJP को लेकर मुस्लिम मतदाताओं के मिजाज को पढ़ा तो चौंकाने वाले नतीजे आए. आँकड़े ऐसे हैं जिनसे साफ़ होता है कि मोदी सरकार पर हिन्दू समर्थक और मुस्लिम विरोधी होने का आरोप मतदाताओं के गले पूरी तरह नहीं उतर पाया. आलम ये है कि मुस्लिम मतदाताओं के हर तबके का समर्थन मोदी सरकार को चुनावी घमासान में मिला.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2HIH70z
Previous
Next Post »