आर पार: देश में दो PM विपक्ष को क़ुबूल है?

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें कई वादे और दावे किए गए हैं. लेकिन कुछ बातें देश के गले नहीं उतर रही हैं. मेनिफेस्टो में कहा है कि वो सत्ता में आए तो AFSPA खत्म कर दिया जाएगा. ये वो कानून है जो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद से निपटने के लिए विशेष ताकत देता है. कांग्रेस ने देश द्रोह की धारा को भी खत्म करने का वादा किया है. क्या इसके मायने ये हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो टुकड़े गैंग के अच्छे दिन आ जाएंगे. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में 3 सीटों पर साथ चुनाव लड़ रही हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की वकालत की है. इससे पहले 370 पर महबूबा मुफ्ती भी तेवर दिखा चुकी हैं. बड़ा सवाल ये है कि क्या वोट के लिए देश के टुकड़े भी इन पार्टियों को मंजूर हैं. देखिए ये वीडियो.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2YJvLkz
Previous
Next Post »