हम तो पूछेंगे: ग़रीबी पर वार, 72 हज़ार

हमने NETA APP पर भी लोगों से कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उनकी राय पूछी. हमारा सवाल था- क्या "ग़रीबी पर वार, 72 हज़ार" नारा राहुल को सत्ता दिला पाएगा? कुल एक लाख आठ हज़ार 19 लोगों ने इस पर अपनी राय दी. देश भर के 55% लोंगों ने माना कि ये नारा राहुल को सत्ता दिला सकता है... जबकि 45% लोगों ने इसके उलट अपनी राय दी. ग्रामीण इलाक़े के 59% लोगों ने माना कि राहुल इस नारे के सहारे सत्ता तक पहुंच सकते हैं जबकि 41% लोगों को ऐसा नहीं लगता है. इसी तरह शहरी इलाके के 52% लोगों ने "ग़रीबी पर वार, 72 हज़ार" नारे को राहुल को सत्ता तक पहुंचाने वाला माना जबकि 48% लोगों का मानना है कि इस नारे से राहुल सत्ता नहीं पा सकते. आज HTP में इसी मुद्दे पर ज़ोरदार बहस हुई है. इस बहस के द्वारा हमने बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ताओं से इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रियाों को जाने की कोशिश की है. देखिए ये वीडियो.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2TQVm7m
Previous
Next Post »