हम तो पूछेंगे: क्या राहुल के ‘NYAY’ पर मोदी के राष्ट्रवाद का संकल्प भारी पड़ेगा?

नमस्कार, मैं हूं नेहा पंत और आप देख रहे हैं NEWS18 इंडिया पर अपना फेवरिट शो हम तो पूछेंगे. BJP ने संकल्पित राष्ट्र- सशक्त देश के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. हालांकि पार्टी इसे घोषणापत्र की बजाए संकल्प पत्र कह रही है. इस संकल्प पत्र में कॉमन सिविल कोड से लेकर राम मन्दिर तक तमाम मुद्दे नयी बोतल में पुरानी शराब की तरह मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बवाल पार्टी के राष्ट्रवादी संकल्पों पर मचा है. BJP ने संकल्प पत्र की शुरुआत ही नेशन फर्स्ट यानी राष्ट्र सर्वप्रथम के नारे के साथ की है. इस राष्ट्रवादी संकल्प के तहत कश्मीर पर पार्टी का खास ज़ोर दिया है. धारा 370 के साथ BJP ने 35 A भी खत्म करने की बात की है, जो कश्मीर से बाहर शादी करने वाली महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित करता है, यही नहीं देश के दूसरे हिस्से के लोगों को कश्मीर से जुड़ने से रोकता है. लेकिन BJP का घोषणा पत्र सामने आने के बाद कश्मीर के नेताओं ने धमकी के अंदाज में बात करना शुरु कर दिया है. देखिए ये वीडियो.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2U1Lyrb
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng