HTP: क्या राष्ट्रवाद को चुनावी मुद्दा बनाकर BJP ने विपक्ष के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है?

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने जो एयर स्ट्राइक किया, उस पर सियासत जारी है. एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का सबूत मांगते-मांगते अब विपक्ष की ज़ुबान ज्यादा ही फिसलने लगी है. आज कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को दुर्घटना करार दिया. आतंकी हमले को दुर्घटना बताने पर सत्ता पक्ष को ऐतराज जताना ही था. लेकिन विपक्ष एयर स्ट्राइक को लेकर जिस तरह की बयानबाज़ी कर रहा है उसके बाद BJP ने चुनावी मौसम में इसे भुनाने का फ़ैसला कर लिया है. BJP चुनावी घमासान में राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाकर उतरना चाहती है. जाहिर है, BJP के इस राष्ट्रवाद में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर एयर स्ट्राइक का जिक्र होगा. पाकिस्तान का जिक्र होगा. और पाकिस्तान से सहानुभूति जताने वाले विपक्ष के नेताओं का जिक्र होगा. सूत्रों का दावा है कि BJP ने अपनी तैयारी में गीतकार प्रसून जोशी को भी शामिल कर लिया है... जो 2014 की ही तरह मिशन 2019 के लिए BJP के लिए गीत लिखेंगे. BJP की पूरी कोशिश दिग्विजय, सिद्धू और मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं के बयानों के जरिये ये साबित करने की है कि देश की हिफ़ाजत करने का माद्दा उसी में है. बाकी विपक्ष तो शहादत का मज़ाक़ उड़ाना जानती है. BJP के इस कथित राष्ट्रवादी रुख़ के बाद कई सवाल खड़े होते हैं.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2EMYcWD
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng