आर पार : सेना के शौर्य पर सियासत क्यों?

इस देश ने सियासत के कई दौर देखे लेकिन जो सियासत आज दिख रही है वो इस लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक है क्योंकि सेना के दम पर ही ये देश सुरक्षित है. सेना के दम पर ही इस सुरक्षित भारत में नेता सियासत चमकाते हैं. लेकिन कुछ नेता हमारी सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं. क्योंकि पूरी दुनिया को भारत के दावे पर भरोसा है. पूरी दुनिया इस वक्त हमारे देश के साथ खड़ी है लेकिन नेता बंट गए हैं. दिग्विजय सिंह कह रहे हैं, जैसे अमेरिका ने ओसामा को मार कर सबूत दिया, वैसे भारत सरकार भी सबूत दे. सिद्धू कह रहे हैं कि सेना ने आतंकी मार गिराए या फिर पेड़ों को मार गिराया. अरविंद केजरीवाल से लेकर ममता बनर्जी तक सब सवाल उठा रहे हैं. कह रह हैं कि हमें सबूत दो.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2Tco7jv
Previous
Next Post »