भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. भारत ने अंतरिक्ष में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. DRDO ने अंतरिक्ष में मार करने वाली एंटी सेटेलाइट मिसाइल विकसित कर ली है और ये मिसाइल विकसित करने वाला भारत चौथा देश बन गया है. अब तक ये ताकत सिर्फ अमेरिका,रुस और चीन के पास ही थी, लेकिन अब ये ताक़त भारत के पास भी है. अब कोई देश आसमान से भारत की जासूसी करने और वार करने का साहस नहीं जुटा पाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस ख़बर का ऐलान किया लेकिन माहौल चुनावी है तो विपक्ष की ओर से हमले भी शुरु हो गए. लेकिन बड़ा खुलासा किया DRDO के पूर्व प्रमुख और नीती आयोग के सदस्य वी के सारस्वत ने. सारस्वत का कहना है कि हमारे वैज्ञानिकों ने तो 2012 में ही सरकार से इजाजत मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं मिली वर्ना ये कामयाबी पहले ही हासिल हो जाती. इसी पर होगी आज सबसे बड़ी बहस भारत बने महान विपक्ष क्यों परेशान. देखिए ये वीडियो.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2Yxt3yj
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2Yxt3yj
ConversionConversion EmoticonEmoticon