मुजफ्फरपुर का बैरिया बस स्टैंड शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय थर्रा गया जब वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलने लगीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने AK- 47 खोल दिया और एक अपराधी को घेर कर ढेर कर दिया. अहियापुर थाना इलाके में हुई इस वारदात में में दोनों पक्ष और पुलिस की ओर से सौ से ज्यादा गोलियां चली. जानकारी के मुताबिक स्टैंड इंचार्ज का काम करने वाले कुन्दन सिंह पर तीन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुन्दन को तीन गोलियां मारी गयीं. कुन्दन पर गोली चलने के बाद उसके समर्थक अपराधियों पर फायरिंग करने लगे. इससे तीनों अपराधी एक गैरेज में खड़ी बस के भीतर घुस कर फायरिंग करने लगे. पास में तैनात क्यूआरटी की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई अपराधियों पर AK- 47 से जवाबी हमला कर दिया. क्यूआरटी के जवानों न सिर्प सब को खदेड़ दिया बल्कि एक अपराधी को मौके पर ही ढेर कर दिया. गिरफ्तार अमित पांडे ने कुन्दन सिंह की हत्या की सुपारी लेने की बात स्वीकार की है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2WCBUOd
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2WCBUOd
ConversionConversion EmoticonEmoticon