आर पार : CBI के नाम पर ममता चुनावी काम पर?

करीब 46 घंटे बाद देश में चल रहे बड़े सियासी ड्रामे की समाप्तिहुई. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को CBI के सामने पेश होना होगा. राजीव कुमार शिलॉन्ग में CBI टीम से मिलेंगे, हालांकि राजीव कुमार की गिरफ़्तारी नहीं होगी. ममता बनर्जी ने इसे नैतिक जीत बताते हुए अपना धरना खत्म कर दिया है और अब वो धरना देने के लिए दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. उधर BJP कह रही है कि ये ममता सरकार को तमाचा है क्योंकि CBI पूछताछ करना चाहती थी और उसे पूछताछ की मंजूरी सुप्रीम कोर्ट से मिल गई. लेकिन आज ममता बनर्जी के मन की बात खुलकर सामने आ गई क्योंकि BJP को कोसते हुए उन्होंने खुलकर कह दिया कि उन्होंने 2019 की लड़ाई का आरंभ कर दी है.तो क्या ममता की ये राजनीतिक स्क्रिप्ट चुनावी थी? उधर BJP ने भी 2019 के जंग को पूरी तरह चौकीदार बनाम भ्रष्टाचार बना दिया है.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2GTIASI
Previous
Next Post »