आर पार : सेना पर हमला हिन्दुस्तान माँगे बदला

आज हम सबका सिर शर्म से झुक जाना चाहिए और खास तौर पर उन नेताओं को सिर झुकाना चाहिए जो जवानों के नाम पर सियासत करते हैं. क्योंकि आज हमारे वीर जवानों पर 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा के अवंतीपोरा में कायर आतंकियों ने CRPF जवानों के काफिले पर हमला किया. पहले जवानों की एक बस को ब्लास्ट कर के उड़ाया और फिर उन पर अंधाधुंध फायरिंग की. आखिर शर्मसार करने वाली ये खबरें हम कब तक दिखाते रहेंगे. कब तक इस पर बहस करते रहेंगे और कब तक ये कहते रहे हैं कि आतंक का समूल नाश करो सरकार क्योंकि पूरा हिन्दुस्तान आज बदला माँग रहा है.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2BUmiNF
Previous
Next Post »