ठाणे के मुरबाड और शहापुर तालुका के बीच कालू नदी पर बने सैकड़ो वर्ष पुराने पुल को PWD विभाग ने ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया. पुल को ब्लास्ट से उड़ाने की ये तस्वीर कैमरे में कैद हुई है जो चौकाने वाली है. दरअसल दोनों इलाको को जोड़ने वाला ये पुल बेहद जर्जर हालत में था. साल भर पहले इस पुल से बड़े भारी वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गयी थी. रायगढ़ के महाड़ में हुए पुल हादसे के बाद महाराष्ट्र के नदियों पर बने पुल की ऑडिटिंग कराई गई जिसमें इस पुल को भी खतरनाक पाया गया था. धमाके के बाद पल भर में ही पूरा पुल धुंए के गुबार के साथ जमीदोंज हो गया.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PitU02
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PitU02
ConversionConversion EmoticonEmoticon