VIDEO- दरभंगा: स्पीड पोस्ट से पहुंची चिट्ठी में धमकी 'पुलिस वालों को भी उड़ा देंगे'

बिहार के दरभंगा ज़िले में अपराधियों पर लगाम कसने की सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं. ताज़ा मामले के मुताबिक ज़िले में बीते 22 नवंबर को जिस घर में डकैती को अंजाम दिया गया था, उसी घर के पते पर एक धमकी भरी चिट्ठी स्पीड पोस्ट से पहुंची है. इस​ चिट्ठी में साफ लिखा है कि डकैती को भूलकर पुलिस में दी गई रिपोर्ट वापस लो और पुलिस की जांच रोको वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. यही नहीं, यह धमकी भी दी गई है कि जांच करने वाली टीम और गश्ती दल को भी मार डाला जाएगा. देखें तफ्तीश.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2SqlGFd
Previous
Next Post »