प्रेग्नेंट लड़की को ऐसे मिला इंसाफ, धोखेबाज़ प्रेमी से थाने में हुई शादी - देखें VIDEO

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में प्यार में धोखा खाई एक गर्भवती महिला को पुलिस ने न्याय दिलाया. एक युवक ने प्यार में फंसाकर किशोरी से शरीरिक संबंध बनाए. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब लड़की गर्भवती हो गई. पूछताछ पर पता चला कि युवक भोपाल भाग गया. मामला थाने की पुलिस के पास पहुंचा जहां पुलिस ने भोपाल जाकर लड़के को पकड़ा और उसे बबीना ले आए. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुला कर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में उनमें सहमति बनाई गई. सहमति के बाद दोनों पक्षों का विवाह कराया गया. इस शादी में लड़के की तरफ से बाराती गांववाले थे वहीं लड़की की तरफ से बारातियों का फर्ज पुलिस ने अदा किया.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2EElVK5
Previous
Next Post »