शटर के सामने चद्दर टांगकर ऐसे चोरी करता है चद्दर गैंग, देखें VIDEO

मुंबई के पास कल्याण में चोरी और लूट की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ रही हैं. अब चद्दर गैंग के आतंक से व्यापारी वर्ग परेशान है. इस चद्दर गिरोह के सदस्य रात के समय हाईवे के पास मौजूद मोबाइल दुकानों को अपना निशाना बनाते हैं. दो अलग अलग घटनाएं कल्याण के बैल बाजार और लाल चौक इलाके में घटी हैं. दोनो दुकानों में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई. वीडियो में साफ दिखता है कि किस तरह ये गिरोह सीसीटीवी से बचने के लिए मुंह पर मफलर बांध कर आता है और सड़क पर चल रहे लोगों की नज़रों से बचने के लिए शटर के सामने चद्दर लेकर खड़े रहता है. चद्दर की आड़ में चोरों के कुछ साथी दुकान में घुसकर चोरी करते हैं और फरार हो जाते हैं. इन दोनों दुकानो से 40 लाख के मोबाइल और कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2rMyRVJ
Previous
Next Post »