HTP : क्या करतारपुर साहिब पर पाकिस्तान की दरियादिली के पीछे इमरान की कोई साज़िश है?

क्या करतारपुर साहिब कोरिडोर भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ बरसों से जमी बर्फ़ को पिघला पाएगा? करतारपुर साहिब कोरिडोर पर दोनों देशों के बीच हो रही हलचल के बीच कुछ देर पहले पाकिस्तान ने सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को न्योता भेजने के संकेत दिए हैं. सतही तौर पर सब कुछ भले ही अच्छा लगे, लेकिन अन्दरख़ाने पाक का असली चेहरा छुपाए नहीं छुप रहा. कल जब करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए भारत इमरान को शुक्रिया कहते नहीं थक रहा था, पाकिस्तान सरकार में मंत्री फैयाज उल हसन 26/11 हमले को भारत की ही साज़िश बता रहे थे. उससे एक दिन पहले पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव गोपाल सिंह चावला एक गुरुद्वारे में ख़ालिस्तान के जयकारे लगा रहा था. इमरान ख़ान की पार्टी के एक सांसद ने तो लादेन को ही आतंकी मानने से इनकार कर दिया. करतारपुर कॉरिडोर के जरिए भले ही पाकिस्तान दुनिया के सामने खुद को बदलते देश के रूप में पेश करे... लेकिन क्या हकीक़त में पाकिस्तान बदल रहा है?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2AsxLlX
Previous
Next Post »