HTP : क्या इमरान ख़ान को फ़रिश्ता बताकर सिद्धू जवानों की शहादत का अपमान कर रहे हैं?

करतारपुर साहिब कॉरिडोर हिन्दुस्तान के सिख समुदाय के लिए आज़ादी के बाद से ही सबसे बड़ा सपना था. अब वो सपना साकार होने वाला है. 2019 में बाबा गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर सिख आस्थावान उस पवित्र स्थल का दर्शन कर पाएँगे. यह भारत सरकार की पहल पर पाकिस्तान सरकार की रज़ामंदी से संभव हो रहा है. लेकिन पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इसका श्रेय इमरान ख़ान को देते हुए उनकी तुलना फरिश्ते से कर डाली. जिस पाकिस्तान से आए दिन आतंकी सरहद पार कर ख़ून-खराबा करते हैं, क्या उस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को फरिश्ता कहा जाना चाहिए? कांग्रेस और अकाली दल में श्रेय लेने की होड़ रही. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बतौर सिख करतारपुर साहिब जाने का मन होने के बावजूद पाकिस्तान की करतूत की वजह से वो वहाँ नहीं जाएँगे. लेकिन उन्हीं के मंत्री सिद्धू ने कहा कि उनके फरिश्ते दोस्त इमरान ने उन्हें बुलाया है. इसलिए वो जरूर जाएँगे.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2DLboeA
Previous
Next Post »