VIDEO: त्यौहार की रस्म के लिए मिट्टी काटने के दौरान दबे बच्चे, रेस्क्यू अभियान जारी

खगड़िया में दिवाली की तैयारियों में जुटे बच्चे कटाई के दौरान मिट्टी धंसने से नीचे दब गए. दो बच्चों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल दिया, जबकि दो अन्य बच्चों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले एक रस्म के लिए बच्चे मिट्टी के घर बनाने के लिए मिट्टी काटते हैं. इसी रस्म के लिए मिट्टी काटने को बच्चे खगड़िया के महेशखूंट रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे, तभी मिट्टी धसकने से बच्चे नीचे दब गए. घटना से आसपास जमा ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को निकालने की कोशिश की. इसमें दो बच्चे तो निकल गए, वहीं दो अन्य बच्चों के अभी भी दबा होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय पुलिस भी रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. (रिपोर्ट- दिग्विजय)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2qhG6UG
Previous
Next Post »