#HTP : क्या राम मन्दिर के लिए क़ानून बनाने की VHP की माँग जायज़ है?

राम मन्दिर निर्माण को लेकर सन्त समाज ने अब सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. VHP के बैनर तले सन्तों की उच्चाधिकार समिति की बैठक में क़ानून बनाकर राम मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ़ करने की माँग की गई. बैठक में एक प्रस्ताव पास हुआ. इस प्रस्ताव में राम मन्दिर निर्माण के लिए संसद पर दबाव बनाने की बात कही गई. धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से राम मन्दिर निर्माण के लिए आगे आने की अपील की गई. इन संस्थाओं से राज्यपालों से मिलकर जनभावनाओं से अवगत कराने को कहा गया है. सन्तों ने राम मन्दिर के लिए नया नारा दिया है... मोदी तुमको आना होगा, मन्दिर यहीं बनाना होगा. सन्तों के इस तेवर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2BYCiyH
Previous
Next Post »